Oppo A5x 5G: ओप्पों ने भारत मे एक नया स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है जिसका नाम Oppo A5x 5G l अगर आप एक मिड – रेंज स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो इसमे आप को एक अच्छी सी बैटरी , दमदार परफॉर्मेस और बेहतरीन डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है तो यह फोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है तो चलिए आइए Oppo A5x 5G की खास बातें जाने
Oppo A5x 5G कीमत और कलर
भारतीय मार्केट मे 13,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो एक ही वेरीएंट मे उपलब्ध है जिसमे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है इसमे कलर की बात करे तो मिड्नाइट ब्लू और Laser व्हाइट रंगों मे देखने के लिए मिल जायेगा इस फोन को भारतीय मार्केट मे 25 मई से शुरू खरीद सकते है l
Oppo A5x 5G बैटरी और सॉफ्टवेयर
Oppo A5x 5G की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6000mAh बैटरी है जो आप को पूरे दिन बिना किसी परेशानी के फोन को यूज कर सकते है इस फोन मे 44 वाट SuperVOOC का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है , जो 21 मिनट मे 30% से 84 मिनट मे 100% तक फुल चार्जर हो सकता है l इसमे Oppo A5x 5G मे Android 15 पर आधारित ColorOS 15 यूजर्स इंटरफेस है l
Oppo A5x 5G डिस्प्ले और स्क्रीन
अगर Oppo A5x 5G की डिस्प्ले की बात करे तो इसमे आप को 6.67 इंच की HD+ LCD स्क्रीन डिस्प्ले मिल जायेगा साथ ही इस स्मार्ट फोन मे डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए एक बेहतरीन एक्सपीरियंस भी देखने के लिए मिल जायेगा साथ ही इसमे 1000 निट्स ब्राइटनेश है जो धूप मे भी आसानी से स्क्रीन को देखने के लिए मिल जायेगा l
Oppo A5x 5G कैमरा
Oppo A5x 5G मे अगर बात करे कैमरा की तो इसमे ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जो 32MP Ai कैमरा है , जो फोटो ग्राफी के लिए शानदार है l साथ ही इसमे कैमरा सेटअप ai सीन रिकग्रि शन , परोट्रेट मोड , और नाइट मोड जैसे फीचर्स भी देखने के लिए मिल जायेगा जो आपको हर सीन के हिसाब से बेहतरीन फोटो क्लिक करने मे मदद करता है फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमे 5MP का रियर कैमरा आपको दिन के समय बेहतरीन तस्वीरे भी देखने के लिए मिल जायेगा l
Oppo A5x 5G प्रोसेसर और परफॉर्मेस
इस फोन मे मीडियाटेक डिमेनसीटी 6300 प्रोसेसर है जो एक अच्छे परफॉर्मेस के मिल जायेगा इस प्रोसेसर की वजह से फोन मे मल्टीटास्किंग और गेमिंग के साथ ही अन्य कार्यों मे भी सक्षम है इस प्रोसेसर मे 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है और 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज से भी देखने के लिए मिल जायेगा l